Ranchi : कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) में कथित पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने की मांग पर हाईकोर्ट ने बुधवार को याचिका खारिज कर दी. अदालत ने JSSC को परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया.
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि JSSC ने परीक्षा का मजाक बना दिया है और मामले की CBI जांच आवश्यक है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन इंटरनेट बंद कर दिया गया था, जिससे परीक्षा में पारदर्शिता पूरी तरह प्रभावित हुई.
महतो ने कहा कि हम पहले भी यह साबित कर चुके हैं कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ था. S.I.T. कमिटी में हमने अपनी गवाही दे दी है. जब किसी परीक्षा में पारदर्शिता नहीं है और बार-बार सवाल उठ रहे हैं, तो राज्य सरकार की जांच से छात्र संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए CBI जांच होनी चाहिए और इस पर कड़ी कार्रवाई भी जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment