Ranchi : रांची के दो परीक्षा केंद्रों में आज 15 फरवरी को झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JTMACCE) 2025 होने वाली थी, जिसे झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया है. आयोग जल्द परीक्षा की नई तिथि की घोषणा करेगा.
बता दें कि कि रांची के icube Digital और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होने वाली थी. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण आयोग ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.
नई तारीख जल्द जारी होगी
JSSC ने बताया है कि स्थगित की गई परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर नजर बनाए रखें.
अभ्यर्थियों को न घबराने की सलाह
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूरी तरह तकनीकी कारणों से लिया गया है और अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. परीक्षा से जुड़ी आगे की जानकारी समय पर साझा की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment