Search

जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल पंचोली सुप्रीम कोर्ट के जज होंगे, केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया

 New Delhi : बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस आलोक अराधे और पटना हाई कोर्ट के जस्टिस विपुल पंचोली सुप्रीम कोर्ट के जज होंगे.  खबरों के अनुसार केंद्र सरकार ने आज बुधवार को दोनों जजों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

 

 

 

बता दें कि दो दिन पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दोनों जजों के पदोन्नति की सिफारिश की थी.  इसमें जस्टिस पंचोली अक्टूबर 2031 में सीजेआई बन सकते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों जजों द्वारा शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस समेत 34 जजों की अपनी पूर्ण स्वीकृत क्षमता के साथ कार्य करना शुरू कर देगा.  

 

 

अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में जस्टिस पंचोली की सिफारिश का समर्थन 4 जजों ने किया था, जबकि जस्टिस नागरत्ना की असहमति जताई थी. कहा था कि जस्टिस पंचोली की नियुक्ति न्यायपालिका के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. पांच सदस्यीय कॉलेजियम में CJI के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस नागरत्ना शामिल थे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp