New Delhi : अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया गया है, जो आज 27 अगस्त से प्रभावी हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया,
.@narendramodi ji,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 27, 2025
Your dear friend "Abki Baar, Trump Sarkar" has imposed 50% Tariffs on India, starting today.
We will lose an estimated ₹2.17 Lakh Crore as the first jolt to this Tariff, across 10 sectors alone.
Our Farmers, especially Cotton farmers, are badly hit. You… pic.twitter.com/e8rADq4hhr
नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है।
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
अनुमान के मुताबिक इस टैरिफ से 👇
⦁ देश के करीब 10 सेक्टर्स पर बुरा असर पड़ेगा
⦁ देश को 2.17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होगा
⦁ देश की GDP बुरी तरह प्रभावित होगी
⦁ MSMEs समेत कई सेक्टर्स में लाखों रोजगार खत्म होंगे…
नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप ने भारत पर 50फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इस टैरिफ से देश के लगभग 10 सेक्टर्स पर बुरा असर पड़ेगा. देश को 2.17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होगा.
कांग्रेस ने लिखा कि इससे देश की GDP बुरी तरह प्रभावित होगी MSMEs समेत कई सेक्टर्स में लाखों रोजगार खत्म होंगे. ट्रंप का टैरिफ कपड़ा, ज्वेलरी सेक्टर के साथ ही कपास व झींगा किसानों के जीवन में भूचाल ला सकता है. ट्रंप टैरिफ से कपड़ा सेक्टर में करीब 5 लाख नौकरियां खतरे में होंगी. ज्वेलरी सेक्टर में लगभग 2 लाख नौकरियां जा सकती हैं लाखों झींगा किसानों का काम छिन सकता है.
कांग्रेस ने तंज कसा कि नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया, लपक-लपककर गले मिले, लेकिन देश को क्या मिला? आखिर ट्रंप ने भारत पर भारी-भरकम टैरिफ ठोक दिया. यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी है। उनकी खराब विदेश नीति का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है.
कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिका के साथ उनका मेगा" साझेदारी वाला फार्मूला देश के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. कहा कि ट्रंप का डबल टैरिफ अब भारत पर लागू हो चुका है. रमेश ने एक्स पर लिखा, 24 घंटे पहले अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने एच1बी वीजा प्रणाली के खिलाफ भी बयान दिया है,
जिसका अब तक सबसे ज्यादा लाभ भारतीय आईटी पेशेवरों को ही मिला है. एच1बी वीजा प्रणाली उस मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) विचारधारा की मांग रही है, जिसका अमेरिकी राष्ट्रपति समर्थन करते हैं. जयराम रमेश ने इसी मागा की याद दिलाते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में किया था,
जब उन्होंने मागा + मिगा = मेगा फॉर्मूला दिया था. अब वही मोदी-निर्मित मेगा भारत के लिए एक महा सिरदर्द बन गया है. इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इंडिया ग्रेट अगेन (मिगा) का नारा दिया था, जो ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से प्रेरित था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment