Search

वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंची, राहुल ने कहा, चुनाव आयोग की मदद से मोदी वोट चोरी कर चुनाव जीतते हैं

Patna :  कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा आज दरभंगा होते हुए दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुंची. राहुल गांधी ने यहां भी चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने चुनाव आयोग पर हल्ला बोलते हुए पूछा कि  बिहार में 65 लाख वोट क्यों काटे गये?  राहुल गांधी ने इसे संविधान पर हमला करार देते हुए कहा कि संविधान में हर  व्यक्ति को वोट का अधिकार है. 

 

 

 

 

राहुल गांधी ने कहा, मैं गारंटी से कह रहा हूं, नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर चुनाव जीतते हैं.  कहा कि वोट चोरी में मोदी, अमित शाह की मदद चुनाव आयोग करता है, बिहार में हजारों लोगों ने हमसे कहा,  हमने कई बार वोट डाला है, लेकिन इस बार हमारा नाम काट दिया गया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने कई जिंदा लोगों को वोटर लिस्ट में मार दिया है.

 

कहा कि चुनाव आयोग अमीरों ने नाम लिस्ट से नहीं काट रहा. वह  लितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों के वोट काट रहा है. राहुल ने कहा कि भाजपा  नहीं चाहती कि आपकी आवाज सुनाई दे . आपके बच्चों को उनका हक मिले .  आप अपनी जमीन की रक्षा कर पायें. आप पेपर लीक के खिलाफ आवाज न उठायें. 

 


राहुल गांधी ने कहा, गुजरात कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, ये वोट चोरी का मॉडल है.  भाजपा  इस मॉडल को 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आयी.  आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश, फिर महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चोरी किया. राहुल गांधी ने कहा कि पहले  हम बोलते नहीं थे, क्योंकि सबूत नहीं था. मगर अब सबूत हमारे पास है.

 

2019 के चुनाव के बाद  नरेंद्र मोदी ने रिजल्ट आने से पहले ही कहा था कि हमारी 300 सीटें आयेंगी.  देश के सारे ओपिनियन पोल कुछ और कह रहे थे, लेकिन आखिर में 300 सीट आयी.  ये सीटें इसलिए आयी,  क्योंकि वोट चोरी हुई.

 

 
राहुल ने कहा कि संसद में चुपचाप एक कानून पास कर दिया जाता है।. इसके तहत चुनाव आयुक्त चाहे कुछ भी करे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती. अगर चुनाव आयोग अपना काम ईमानदारी से कर रहा है, तो ऐसे कानून की क्या जरूरत है? देश के चुनाव आयुक्त के खिलाफ कोई FIR नहीं कर सकता है. 

 

 

 इसका एक ही कारण है, ये लोग नरेंद्र मोदी की 'वोट चोरी में मदद कर रहे हैं. राहुल ने  ट्रंप के बयान को लेकर कहा कि उसने कहा,  मैंने नरेंद्र मोदी को फोन कर 24 घंटे में सीजफायर करने के लिए कहा.  लेकिन नरेंद्र मोदी ने 24 नहीं, सिर्फ 5 घंटे में ही सीजफायर कर दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp