New Delhi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी. कहा कि मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चला युद्ध रुकवाया था. कहा कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी कि अगर लड़ाई नहीं रोकी, तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करने वाला. कहा कि वह ऊंचे टैरिफ लगायेगा. जान लें कि ट्रंप ने यह दावा व्हाइट हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में दोहराया है.
मैंने मोदी को कॉल किया और कहा कि वॉर रोक दो, वरना मैं कोई कारोबार नहीं करूंगा.
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
इससे डरकर 5 घंटे में ही वॉर रोक दी गई.
ट्रंप ने 42वीं बार कहा- मैंने भारत और पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी.
सवाल अब भी वही हैं- नरेंद्र मोदी ने भारत के सम्मान का समझौता क्यों किया? ट्रंप से डर क्यों गए? pic.twitter.com/6OBJBydbwZ
ट्रंप द्वारा दिये गये भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया वाले बयान पर सूत्रों ने भारत सरकार के हवाले से आज फिर कहा कि कि ऐसा कोई कॉल(अमेरिका से) नहीं आया था. बता दें कि संसद में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि 22 अप्रैल से 16 जून के बीच प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई,
जयशंकर ने कहा था कि किभी स्तर पर अमेरिका के साथ बातचीत में व्यापार को युद्ध से नहीं जोड़ा गया था. अहम बात यह कि लोकसभा में पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी भी विश्व नेता ने भारत से नहीं कहा.
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फिर एक बार दिये गये भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया वाले बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस नेकहा कि ट्रंप ने 42वीं बार कहा, मैंने भारत और पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी. सवाल अब भी वही हैं, नरेंद्र मोदी ने भारत के सम्मान का समझौता क्यों किया? ट्रंप से डर क्यों गये?
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो एक बहुत शानदार इंसान हैं, उनसे बात कर रहा था. मैंने कहा,आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है. यह नफ़रत बहुत गहरी है. यह सदियों से चल रही है, कभी अलग-अलग नामों से, सैकड़ों सालों से। मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई ट्रेड डील नहीं करना चाहता.
आप लोग आखिरकार परमाणु युद्ध तक पहुंच जाओगे. मैंने कहा, मुझे कल फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई डील नहीं करेंगे, या फिर हम आप पर इतने ऊँचे टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा. लगभग पांच घंटे में यह मामला सुलझ गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment