Ranchi : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विधिक जागरुकता शिविर कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में पिस्का नगड़ी में मदर टेरेसा क्लिनिक का उद्घाटन हाईकोर्ट के न्यायाधीश और झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने किया.
इस क्लिनिक का उद्देश्य वृद्धाश्रम के निवासियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता एवं समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी वृद्धाश्रमों को वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जोड़ा गया, जहां संबंधित जिलों के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में झालसा की सदस्य सचिव रंजना अस्थाना, रांची डीसी एवं ग्रामीण एसपी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम के निवासियों को सरकारी योजनाओं के लाभों के साथ-साथ स्वेटर, चप्पल, कंबल तथा हियरिंग एड मशीन वितरित किए गए, जिससे उन्हें सर्दी के मौसम में राहत एवं स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment