Search

न्यायमूर्ति सूर्यकांत भारत के 53वें सीजेआई के रूप में 24 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे

New Delhi :  CJI बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद 24 नवंबर को न्यायमूर्ति सूर्यकांत भारत के 53वें सीजेआई के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में छह देशों के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश शिरकत करेंगे. भारत में सीजेआई का ऐसा भव्य शपथ ग्रहण समारोह पहली बार होगा.

 

अधिकारियों के अनुसार पहली बार इतने बड़े स्तर पर विदेशी न्यायिक प्रतिनिधि भारत के किसी  CJI के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति दर्ज करायेंगे.  


लीगल न्यूज़ आउटलेट बार एंड बेंच के अनुसार समारोह में छह देशों के एक दर्जन से ज़्यादा जज और चीफ जस्टिस शामिल होंगे. भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका से चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के जज और उनके परिवार के सदस्य शामिल होंगे.

 

जस्टिस सूर्यकांत साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे,  इससे पहले सूर्यकांत हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे थे. जस्टिस सूर्यकांत का परिवार के सदस्यों को अलावा  हिसार बार एसोसिएशन के 136 वकील भी समारोह में आमंत्रित किये गये हैं.  

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp