Imphal : आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि अगर विश्व में हिंदू समुदाय अस्तित्व में नहीं रहेगा तो दुनिया भी समाप्त हो जायेगी. मोहन भागवत कल मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने उदाहरण दिया कि यूनान, मिस्र और रोम जैसी महान सभ्यताएं मिट गयीं. लेकिन भारत अपनी अमर सभ्यता के रूप में अब भी मौजूद है.
#WATCH | Imphal, Manipur | RSS Chief Mohan Bhagwat says, "Everyone needs to think about circumstances. But circumstances change. Every nation in the world has seen all kinds of situations. Some nations perished. Yunaan (Greece), Misr (Egypt) and Roma, all civilisations perished… pic.twitter.com/uhv7LVw4ir
— ANI (@ANI) November 22, 2025
श्री भागवत ने कहा कि समाज की मजबूत सांस्कृतिक संरचना और नेटवर्क के कारण हिंदू समाज भविष्य में भी बना रहेगा. समय-समय पर हिंदुओं की धार्मिक पहचान दुनिया को जताना जरूरी है. भारत एक अमर समाज और सभ्यता का नाम है. बाकी सब आये,चमके और चले गये. कहा कि भारत ने इन सभी सभ्यता का उदय और अस्त देखा, लेकिन भारत अब भी है और आगे भी रहेगा.
मोहन भागवत ने सामाजिक सद्भाव, सभ्यतागत एकता और दीर्घकालिक शांति पर जोर देते हुए कहा कि मणिपुर के लिए जो भी संभव होगा, हम(rss) करेंगे और कर भी रहे हैं. हम देश के हर हिस्से को लेकर फिक्रमंद हैं.
बता दें कि RSS के सरसंघचालक गुरुवार को तीन दिवसीय मणिपुर दौरे पर पहुंचे. मई 2023 में यहां जातीय हिंसा भड़कने के बाद श्री भागवत का यह पहला मणिपुर दौरा है.
मोहन भागवत ने कहा कि हर जगह हमारा संगठन है. हम किसी सरकार के बलबूते नहीं चलते हैं संघ प्रमुख ने कहा कि दिलों में मेलजोल का भाव पनपाने में समय लगेगा. कहा कि विनाश में 2 मिनट लगते हैं, लेकिन निर्माण में 2 साल लग जाते हैं,
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment