Search

मोहन भागवत ने मणिपुर में कहा, हिंदू समुदाय अस्तित्व में नहीं रहेगा तो दुनिया भी नहीं रहेगी

Imphal : आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि अगर विश्व में हिंदू समुदाय अस्तित्व में नहीं रहेगा तो दुनिया भी समाप्त हो जायेगी. मोहन भागवत कल मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने उदाहरण दिया कि यूनान, मिस्र और रोम जैसी महान सभ्यताएं मिट गयीं. लेकिन भारत अपनी अमर सभ्यता के रूप में अब भी मौजूद है.

 

 

श्री भागवत ने कहा कि समाज की मजबूत सांस्कृतिक संरचना और नेटवर्क के कारण हिंदू समाज भविष्य में भी बना रहेगा. समय-समय पर हिंदुओं की धार्मिक पहचान दुनिया को जताना जरूरी है. भारत एक अमर समाज और सभ्यता का नाम है. बाकी सब आये,चमके और चले गये. कहा कि भारत ने इन सभी सभ्यता का उदय और अस्त देखा, लेकिन भारत अब भी है और आगे भी रहेगा.

 


मोहन भागवत ने सामाजिक सद्भाव, सभ्यतागत एकता और दीर्घकालिक शांति पर जोर देते हुए कहा कि मणिपुर के लिए जो भी संभव होगा, हम(rss)  करेंगे और कर भी रहे हैं. हम देश के हर हिस्से को लेकर फिक्रमंद हैं. 

 


बता दें कि RSS के सरसंघचालक गुरुवार को तीन दिवसीय मणिपुर दौरे पर पहुंचे. मई 2023 में यहां जातीय हिंसा भड़कने के बाद  श्री भागवत का यह पहला मणिपुर दौरा है.   

 


मोहन भागवत ने कहा कि हर जगह हमारा संगठन है. हम किसी सरकार के बलबूते नहीं चलते हैं संघ प्रमुख ने कहा कि दिलों में मेलजोल का भाव पनपाने में समय लगेगा. कहा कि विनाश में 2 मिनट लगते हैं, लेकिन निर्माण में 2 साल लग जाते हैं,  

 

   Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp