Search

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने दिया टास्क, अर्बन लोकल बॉडी का काम अक्टूबर तक करें पूरा

Ranchi : कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल की बैठक शुक्रवार को स्टेट गेस्ट हाउस मोरहाबादी में किया गया. इस बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत कमेटी पर्यवेक्षक तथा अर्बन लोकल बॉडी पर्यवेक्षक शामिल हुए. 

 

प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि ग्राम पंचायत कमेटी और अर्बन लोकल बॉडी संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम हैं. नगर निगम चुनाव को देखते हुए पार्टी की प्राथमिकता इन दोनों क्षेत्रों को सशक्त बनाना है. अर्बन लोकल बॉडी का पूरा काम अक्टूबर तक पूरा करना होगा, ताकि संगठन मजबूत होकर आने वाले चुनावों में प्रभावशाली भूमिका निभा सके.

 

पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि पूरे संगठन से चलती है

प्रदेश प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि नवंबर में चुनाव आयोग झारखंड में SIR प्रक्रिया करेगा. कांग्रेस पार्टी सभी जिला मुख्यालयों में 2003 का मतदाता सूची उपलब्ध कराएगी, ताकि उसका अध्ययन कर किसी भी मतदाता का नाम न कटे. कांग्रेस पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि पूरे संगठन से चलती है. अतः हर स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अनिवार्य है.

 

ये दिए निर्देश 

•    प्रत्येक जिला अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कनेक्ट सेंटर को सभी आवश्यक प्रतियां और सूचनाएं भेजी जाएं.
•    अक्टूबर माह तक ग्राम पंचायतों में झंडा लगाना, कनेक्ट सेंटर को सूचना देना और प्रमाणपत्र वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए.
•    महिलाओं तथा अनुसूचित जाति वर्ग की उपस्थिति संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़ाई जाए.
•    बीएलए की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा हो. 
•    प्रत्येक जिला अध्यक्ष को बीएलए-2 की नियुक्ति करनी होगी.
•    नवंबर माह में सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर ग्राम पंचायत कमेटी और वार्ड अध्यक्षों की विशेष ट्रेनिंग आयोजित की जाए.

 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सांसद सुखदेव भगत, शहजादा अनवर  सुबोध कांत सहाय बादल पत्रलेख, केएन त्रिपाठी, विधायक भूषण बाड़ा सूर्यकांत शुक्ला अमूल नीरज खलखो सुनीत शर्मा कुमार राजा, राकेश किरण महतो केदार पासवान सुखेर भगत चैतू उराव रमा खलखो राजेश गुप्ता छोटू रवि मिश्रा आदि शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp