Kaimur : जिले के रामगढ़-मोहनिया पथ पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक पर सवार तीन लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की जानकारी और मृतक की पहचान
हादसा भिरखीरा मोड़ के पास हुआ. मृतक की पहचान बक्सर जिले के चौसा थाना क्षेत्र के सरेजा गांव निवासी शशिकांत जायसवाल के रूप में हुई है. घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के भखारी देवी गांव निवासी खुशबू जायसवाल और दीवान जायसवाल शामिल हैं.
घायलों का इलाज और पुलिस जांच
सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. मृतक का शव भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे और तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
परिवार का बयान
हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीनों किसी काम से घर से निकले थे, तभी यह दर्दनाक घटना घट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment