Search

कैमूर: बस और ट्रक की टक्कर में खलासी की मौत, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल

Kaimur :  जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरिया ओवरब्रिज के पास सोमवार देर रात एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस के खलासी महेश वर्मा (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

पितृपक्ष में गयाजी जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, बस में कुल 38 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे. सभी यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये श्रद्धालु काशी (वाराणसी) होते हुए गयाजी जा रहे थे, जहां वे पितृपक्ष के अवसर पर पिंडदान और मोक्ष प्राप्ति के लिए धार्मिक यात्रा पर निकले थे.

 

घायलों का इलाज जारी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

हादसे की जानकारी मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस और NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतक की पहचान महेश वर्मा के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेशबार गांव के निवासी थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

बस को हटाया गया, पुलिस कर रही जांच

NHAI की पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया, ताकि यातायात बाधित न हो.दुर्गावती थाना के सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर में एक व्यक्ति की जान गई है, जबकि कई अन्य यात्री घायल हैं.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यात्रियों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp