Search

राइज एंड फॉल में पवन सिंह के सुरों ने बिखेरा जादू, गाया भोजपुरिया मरद

Lagatar desk : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धमाल मचा रहे हैं. शो में उनके साथ आदित्य नारायण, अर्जुन बिजलानी और कीकू शारदा जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं, लेकिन पवन सिंह अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और देसी अंदाज से सभी का दिल जीत रहे हैं.

 

 

देसी अंदाज में मचाया तहलका, वायरल हुआ वीडियो

पवन सिंह का एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे हारमोनियम लेकर मंच पर बैठे नजर आ रहे हैं और भोजपुरिया मरद गाना गा रहे हैं. यह क्लिप पवन सिंह  ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में शो के बाकी कंटेस्टेंट्स और होस्ट अशनीर ग्रोवर तक उनके सुरों पर झूमते और तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं.उनकी आवाज और गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं कि वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

 

फैंस से मांगा प्यार और आशीर्वाद

 

शो में परफॉर्मेंस के अलावा पवन सिंह ने अपने चाहने वालों से खास अपील भी की. एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा-जय हो हमार भोजपुरिया संसार, हमार पूरा हिंदुस्तान मजा आ रहा है ना शो देखकर तो बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखिए और शो देखते हुए धमाल मचाते रहिए. अपना प्यार अपने पवन पर बनाए रखिए, जय हो

 

वीडियो शेयर करते हुए पवन सिंह ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा -मेरे हौसले की उड़ान को पंख तभी मिलेंगे, जब आपके आशीर्वाद और दुआएं संग चलेंगे. MX Player पर Rise & Fall में Power Star आपका इंतजार कर रहा है, क्या आप सब मेरा साथ देंगे

 

पहली बार किसी रियलिटी शो में दिखे पवन सिंह

यह शो 6 सितंबर से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहा है और दर्शक इसे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. यह पहली बार है जब पवन सिंह ने किसी रियलिटी शो में हिस्सा लिया है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें इस अंदाज में देखकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp