Search

कैमूर :  सफाईकर्मी की नहर में डूबकर मौत, अन्य साथी बाल-बाल बचे

Kaimur :  जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में नगर परिषद भभुआ के सफाईकर्मी सन्नी राम (35) की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उनके बेटे और एक अन्य साथी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसा गुरुवार देर रात लगभग 2 बजे हुआ, जब तीनों एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे

 

बाइक फिसलकर केवां नहर में गिरी, सन्नी की डूबने से मौत

 

जानकारी के अनुसार, सन्नी राम अपने पुत्र और एक अन्य व्यक्ति के साथ मामा गांव में एक श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहे थे. रास्ते में केवां नहर के पास उनकी बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी

 

रात के अंधेरे, फिसलन भरे रास्ते और सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण हादसा हुआ.नहर का पानी गहरा होने के कारण सन्नी राम डूब गए, जबकि उनके साथ सवार दो अन्य लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे.

 

स्थानीय लोगों और पुलिस ने शव निकाला

 

घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी.चैनपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला. सन्नी राम को चैनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

मृतक की पहचान वार्ड नंबर 7, भभुआ नगर परिषद निवासी मुन्ना राम के पुत्र सन्नी राम के रूप में हुई है.वह नगर परिषद में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे और अपने कार्य के प्रति ईमानदार और समर्पित माने जाते थे

 

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

 

मृतक के चाचा दुलारचंद राम ने बताया कि सन्नी अपने बेटे और एक मित्र के साथ मामा गांव गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हो गई.उन्होंने बताया कि सन्नी एक मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे, और उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

 

प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता, परिषद में शोक की लहर

 

नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने सन्नी राम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000, तथा प्रखंड कार्यालय की ओर से 20,000 की तत्काल आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दी गई है

 

उन्होंने यह भी बताया कि अतिरिक्त सहायता राशि देने की प्रक्रिया भी जारी है, जिससे पीड़ित परिवार को और मदद मिल सके.सन्नी राम कई वर्षों से नगर परिषद में कार्यरत थे और उनका योगदान विभाग के लिए अमूल्य था

 

स्थानीय लोगों ने की सुरक्षा इंतजामों की मांग

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि केवां नहर के पास, जहां हादसा हुआ, वहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.लोगों ने सड़क किनारे बैरिकेडिंग, स्ट्रीट लाइट और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।यह मार्ग अंधेरे और मोड़ों वाला होने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है

 

पूरा विभाग शोक में डूबा

सन्नी राम के निधन से भभुआ नगर परिषद में शोक की लहर है.उनके सहकर्मी और जानने वाले उन्हें एक ईमानदार, मददगार और जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में याद कर रहे हैं.विभाग के लोगों ने कहा कि सन्नी की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी

 

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने हादसे को लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.फिलहाल, यह एक दुर्घटनावश घटना मानी जा रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

 


 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp