Lagatar desk : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाली अफवाह फैली कि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि उनके फैंस और चाहने वालों में हलचल मच गई.अब इन अफवाहों पर काजल अग्रवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
काजल ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
काजल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमे इन अफवाहों को बेबुनियाद और झूठा बताया. उन्होंने लिखा -मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था (और अब मैं दुनिया में नहीं हूं). और सच कहूं तो यह काफी मजेदार है, क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है.
मैं बिल्कुल ठीक हूं
काजल ने आगे कहा- ईश्वर की कृपा से मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं. मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें प्रसारित करें. आइए अपनी ऊर्जा सकारात्मकता और सच्चाई पर केंद्रित करें.
वर्कफ्रंट: ‘कन्नप्पा’ और ‘सिकंदर’ में आईं नज़र
काम की बात करें तो काजल अग्रवाल हाल ही में विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वे इस साल सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में भी दिखी थीं. हालांकि, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment