Search

कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका

Chakradharpur (Shambhu Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत केयापात गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी मां  ने ममता को शर्मसार करते हुए अपनी  नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया.

 

झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, ग्रामीणों ने बचाया


शनिवार सुबह केयापात गांव के पास बहने वाली संजय नदी के किनारे झाड़ियों से रोने की आवाज सुनाई दी. वहां मौजूद ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई झाड़ियों के बीच पड़ी थी.ग्रामीणों ने पहले आसपास में आवाज़ लगाई, उम्मीद थी कि कोई परिजन बच्ची को लेने आएगा, लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया.

 

समाजसेवी ने दिखाई इंसानियत, बच्ची को पहुंचाया घर


इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के समाजसेवी सिकंदर जामुदा को इस घटना की जानकारी दी. वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने घर लेकर आए. साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.सिकंदर जामुदा ने कहा यह एक अमानवीय और शर्मनाक हरकत है. बच्ची की उम्र चंद घंटे ही लग रही है. सौभाग्य था कि ग्रामीणों ने समय रहते बच्ची को देख लिया, जिससे उसकी जान बच सकी.


पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग


सिकंदर जामुदा ने प्रशासन से बच्ची के माता-पिता की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल बच्ची सिकंदर जामुदा के संरक्षण में सुरक्षित है.उधर, इस घटना के बाद गांव में कई लोग बच्ची को गोद लेने की इच्छा भी जता चुके हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp