Search

कंगना रनौत ने साधा AR Rahman पर निशाना, बोली- मैंने आपसे ज्यादा...

Lagatar desk : म्यूज़िक कंपोज़र एआर रहमान हाल ही में फिल्म ‘छावा’ को लेकर दिए गए बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने फिल्म को “बांटने वाली” करार दिया, जिसके बाद उनके इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

 

 

अब इस मामले में एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने एआर रहमान पर तीखा हमला बोला है.कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एआर रहमान के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव देखा है, लेकिन रहमान से ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान उन्होंने नहीं देखा.

 

कंगना ने अपने नोट में लिखा,डियर एआर रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत भेदभाव का सामना करना पड़ा है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत से भरा इंसान नहीं देखा.

 

उन्होंने आगे दावा किया कि जब वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी सुनाना चाहती थीं, तब एआर रहमान ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था. कंगना के मुताबिक, उन्हें बताया गया था कि रहमान किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

 

कंगना ने आगे लिखा -विडंबना यह है कि ‘इमरजेंसी’ को कई क्रिटिक्स ने मास्टरपीस बताया. यहां तक कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म की तारीफ करते हुए फैन लेटर भेजे, जिनमें फिल्म के संतुलित और संवेदनशील दृष्टिकोण की सराहना की गई थी. लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो चुके हैं. मुझे आपके लिए दुख होता है.

 

गौरतलब है कि कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जो जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी. इसके बाद से कंगना ने अपनी अगली फिल्म का अब तक कोई ऐलान नहीं किया है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp