Search

काजोल-ट्विंकल के शो ‘टू मच’ में करण जौहर का खुलासा, जान्हवी कपूर रह गई दंग

Lagatar desk : अमेज़न प्राइम वीडियो के पॉपुलर शो ‘टू मच’ के एपिसोड में इस बार करण जौहर और जाह्नवी कपूर मेहमान बनकर पहुंचे. शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना ने दोनों से कई मजेदार सवाल किए, जिनका जवाब देते हुए करण और जाह्नवी ने खूब मस्ती की.

 

मैंने 26 साल की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी -करण जौहर


शो के एक सेगमेंट  ट्रुथ और लाए  में ट्विंकल ने करण से कहा कि वह कोई स्कैंडलस सच बताएं जो सभी को चौंका दे. तभी जाह्नवी ने मजाक में कहा, एक सच और एक झूठ बताओ, हम अंदाज़ा लगाएंगे क्या सच है.

 

इस पर करण ने कहा  -मैंने अपनी वर्जिनिटी 26 साल की उम्र में खोई थी और मैं तुम्हारे परिवार के एक सदस्य के साथ इंटिमेट रहा हूं.करण की इस बात पर जाह्नवी कपूर हैरान रह गईं. हालांकि, कुछ पल बाद करण हंसते हुए बोले -मैं मजाक कर रहा था मैंने सच में 26 साल की उम्र में वर्जिनिटी खोई थी, लेकिन तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य के साथ नहीं… हालांकि ख्याल ज़रूर आया था कुछ बार.उनकी इस बात पर काजोल, ट्विंकल और जाह्नवी सभी जोर-जोर से हंसने लगे.

 

फिजिकल अफेयर डील ब्रेकर नहीं – करण का बयान


बातचीत के दौरान जब विषय रिश्तों और शादी में वफादारी पर पहुंचा, तो करण ने खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा -मैं नहीं मानता कि फिजिकल इंफिडेलिटी (शारीरिक धोखा) कोई डील ब्रेकर है.इस पर ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में कहा,रात गई, बात गई.जिस पर जाह्नवी ने तुरंत जवाब दिया -नहीं मेरे लिए तो ये बिल्कुल डील ब्रेकर है

 

ट्विंकल ने हंसते हुए कहा कि जाह्नवी अभी इस सोच के लिए थोड़ी छोटी हैं, जबकि करण ने जोड़ा कभी-कभी थंड लग जाती है, ऐसा हो जाता है. हर चीज़ पर इतना बड़ा तमाशा नहीं बनाना चाहिए.

 

जाह्नवी कपूर ने अपने रिलेशनशिप पर खोले राज


शो के दौरान जाह्नवी कपूर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह इस समय शिखर पहारिया को डेट कर रही हैं, जो किसी फिल्मी परिवार से नहीं बल्कि एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं.

 

दोनों को अक्सर पारिवारिक समारोहों और बॉलीवुड इवेंट्स में साथ देखा जाता है. जाह्नवी ने कहा कि शिखर उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं और वे उनके जीवन में स्टेबल एनर्जी की तरह हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp