Lagatar desk : टीवी स्टार करण वाही और जेनिफर विंगेट अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें अचानक फैल गईं, जिससे फैंस में उत्साह का माहौल बन गया और इंटरनेट पर बधाइयों का दौर शुरू हो गया.
अब इन अफवाहो पर करण वाही ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सीधे कहा -ये फेक न्यूज है.उन्होंने साफ किया कि जेनिफर उनकी बस अच्छी दोस्त हैं. करण और जेनिफर की दोस्ती ’दिल मिल गए’ से शुरू हुई थी, जहां दोनों ने डॉ. सिद्धांत मोदी और डॉ. रिद्धिमा गुप्ता के किरदार निभाए थे. करीब 14 साल बाद 2024 में वेब सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में भी उन्होंने एक साथ स्क्रीन साझा की.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण वाही का हाल ही में उदिति से ब्रेकअप हुआ है, जिसके बाद से वह सिंगल हैं . वहीं, जेनिफर विंगेट तलाकशुदा हैं . उन्होंने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, जिसके बाद उनका 2014 में तलाक हुआ.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर विंगेट जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ एक नेटफ्लिक्स वेब सीरीज में नजर आएंगी .वहीं, करण वाही आगामी शो ‘सेवन एंड ए हाफ डेट्स’ में सुरभि ज्योति के साथ दिखाई देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment