Search

सोहा अली खान के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर किया पोस्ट, लिखा– जितना प्यार करती हैं वो कभी...

Lagatar desk  : एक्ट्रेस  सोहा अली खान आज यानी 4  अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी भाभी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने उन्हें बेहद प्यारे और मजेदार अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर सोहा की कुछ अनदेखी तस्वीरें  शेयर करते हुए एक दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा, जिसमें उनके आपसी रिश्ते की झलक साफ दिखाई देती है.

 

 

करीना कपूर का दिल से किया गया पोस्ट


करीना ने इंस्टा स्टोरी पर सोहा के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा -आप अपनी किताबों, शुगर-फ्री केक, और अपने भाई व मुझसे जितना प्यार करती हैं, भगवान करे कि वह कभी कम न हो. आप मजाकिया हैं, प्यारी हैं... जन्मदिन मुबारक हो ननद जी. मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी.

 

शेयर कीं कई अनदेखी तस्वीरें

शेयर की गई तस्वीरों में सोहा का नेचुरल और अनफिल्टर्ड अंदाज नजर आया. एक तस्वीर में सोहा किताब पढ़ती दिख रही हैं, जबकि एक अन्य फोटो में वह केक खा रही हैं.इन फोटोज़ को देख फैंस को ननद-भाभी की गहरी बॉन्डिंग का भी अंदाज़ा लग गया.

 

ननद-भाभी से बढ़कर दोस्त हैं करीना और सोहा


सोहा अली खान ने पहले एक इंटरव्यू में करीना के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि शुरुआत में रिश्ता बनने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब हम सिर्फ ननद-भाभी नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं.

 

उन्होंने पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा-मुझे थोड़ी घबराहट थी. भाई ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड मुझसे दो साल छोटी है. किसी सुपरस्टार से मिलने पर पूर्वधारणाएं होती हैं, लेकिन असली राय तभी बनती है जब आप उनसे मिलते हैं. करीना को जानने के बाद वो सारी धारणाएं टूट गई.

 

करीना कपूर का वर्कफ्रंट


फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर अब चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ही काम कर रही हैं. पारिवारिक जिंदगी में व्यस्त रहने वाली करीना हाल ही में फिल्म ‘क्रू’ में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है और करीना जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर सकती हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp