Search

मारवाड़ी कॉलेज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज में आज कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी कंपनी द्वारा समादेशी पदाधिकारी कर्नल संतोष कुमार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के दिशा-निर्देश में किया गया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो के स्वागत भाषण से हुई. इस अवसर पर वीर शहीदों के सम्मान में एक विशेष सभा आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, वरीय शिक्षक डॉ सुमन चतुर्वेदी, डॉ अभिषेक आर्यन, और स्वयं लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो उपस्थित रहे.

 

सभा में शहीदों की स्मृति में उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. कॉरपोरल अमित कुमार सिंह और कैडेट प्रतिभा कुमारी ने क्रमशः अंग्रेजी और हिंदी में भाषण देकर सभा को संबोधित किया. इसके अतिरिक्त कैडेटों द्वारा सेना की वीरता को दर्शाते हुए पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई.

 

सभा को संबोधित करते हुए डॉ उमेश कुमार ने कहा कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने असाधारण साहस दिखाते हुए विजय प्राप्त की. हम सभी को गर्व है कि हमारे कैडेट भविष्य में इसी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

डॉ सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी सुरक्षा का कारण हमारी सेना की वीरता है.
डॉ अभिषेक आर्यन ने कहा कि भारतीय सेना की पहचान आज पूरे विश्व में उसकी बहादुरी के लिए है.

 

लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो ने सैनिकों के सम्मान में प्रेरणादायक पंक्तिया. प्रस्तुत करते हुए कहा:

 

भारतीय सेना हमारी आन-बान और शान है,
उनकी वीरता से हमारी पहचान है.
जब तक वो हैं, सुरक्षित हमारा हिंदुस्तान है,
हमें हमारे सेना पर गुमान है.

 

अंत में कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों, कैडेटों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सेना के प्रति इसी तरह के स्नेह और सम्मान बनाए रखने का आह्वान किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp