Search

करमा पर्व : संस्कृति और भाईचारे का संगम, रांची के विद्यालयों में बच्चों ने किया उत्सव का आयोजन

Ranchi : झारखंड का प्रमुख लोकपर्व करमा पूजा आज रांची जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. यह पर्व प्रकृति, भाई-बहन के अटूट रिश्ते और सामूहिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

 

इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, करमा गीत गाए और कई विद्यार्थियों ने करमा पर्व से जुड़ी कथा भी सुनाई.यह आयोजन प्री समेटिव असेसमेंट-1 (SA-1) परीक्षा के बाद विशेष रूप से आयोजित किया गया, ताकि विद्यार्थियों को अपनी परंपरा से जुड़ने का अवसर मिल सके.

 

Uploaded Image

 

जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज के कल्चरल कनेक्ट प्रोग्राम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 2100 से अधिक विद्यालयों के डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भागीदारी की. इस पहल ने बच्चों को संस्कृति से जोड़ने, परंपराओं को समझने और सामूहिकता का अनुभव करने का अवसर प्रदान किया.

 

 

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, नवीन आरक्षी में छात्रा रेशमी उरांव ने मधुर करमा गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया.जया प्रभा ने बताया कि शाम को गांवों में बहनें व्रत रखती हैं और सामूहिक अखाड़े में करम वृक्ष की शाखा की पूजा की जाती है. पूजा के बाद पारंपरिक नृत्य-गीत होते हैं और पूरा गांव आनंद और भाईचारे के माहौल में डूब जाता है.करमा पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ता है और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मजबूती का संदेश देता है

 

Uploaded Image

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp