Search

वोट चोरी के मुद्दे पर कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री राजन्ना का इस्तीफा, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

 New Delhi :  एक और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडी अलायंस के नेता मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी का मुद्दा संसद से लेकर सड़क तक उछाल रहे हैं, वहीं मतदाता सूची में गड़बड़ी यानी वोट चोरी के मुद्दे पर कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री केएन राजन्ना द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिये जाने से कांग्रेस कि किरकिरी हो रही है.

 

 

 

राजन्ना ने सीएम सिद्धारमैया को इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा स्वीकार कर लिये जाने की खबर है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है.

 


मामला यह है कि केएन राजन्ना ने वोटर लिस्ट में हेराफेरी किये जाने को लेकर पार्टी की चुप्पी पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया था.  उनका आरोप था कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कर्नाटक में मतदाता सूची में हमारी आँखों के सामने गड़बड़ियां की गयी.  


 
इस्तीफा देने वाले राजन्ना के अनुसार मतदाता सूची कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए तैयार हुई थी. हमारी पार्टी के नेताओं ने मसौदा तैयार करते समय आपत्ति जताने के बजाय चुप्पी साध ली. अनियमितताएं हुईं, यह शर्म की बात है .

 

 

दरअसल राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह कर्नाटक का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया था कि यहां एक लाख वोटों की चोरी हुई है. इसी पर सवाल उठाते हुए के राजन्ना ने कहा था कि यदि कर्नाटक में ऐसा हुआ है तो फिर सरकार को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट रिवीजन तो कांग्रेस की सरकार के दौर में हुआ था. 


 

राजन्ना ने दावा किया कि महादेवपुरा में एक व्यक्ति ने अपने नाम तीन अलग-अलग जगहों पर दर्ज करवाये   और कई बार वोट दिया, कहा कि 10-15 लोगों वाले कुछ इलाकों में 60 नाम बिना उचित एड्रेस या पिता के नाम के जोड़े गये. 
 

 

कर्नाटक के इस्तीफा देने वाले मंत्री केएन राजन्ना के बयान पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राहुल गांधी पर हल्ला बोला है.कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी में सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है. राहुल गांधी चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि  सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री  इस तथ्य का खुलासा कर रहे हैं कि सारी गड़बड़ियां कांग्रेस के कार्यकाल में हुई हैं.   

 

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व में  हेराफेरी की गयी है. अब राहुल गांधी के साथ-साथ सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इसका जवाब दें. भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि उन्होंने(केएन राजन्ना) सच कहा. इसीलिए राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि राहु गांधी ने राजन्ना को निलंबित करने का नोटिस जारी किया.

 

 

मैंने पहले कहा था कि अक्टूबर में क्रांति होगी.  यह पहले ही शुरू हो चुकी है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस दो हिस्सों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमा में बंटी हुई है कांग्रेस जल्द ही टूट जायेगी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp