Patna : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुजरात में यादव समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया. मोर्चे के राष्ट्रीय महासचिव और भाजपा की बिहार इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख से “नस्लवादी बयान” वापस लेने की भी मांग की. आनंद ने यहां एक बयान जारी कर केजरीवाल के कथित बयानों की निंदा की, जिनमें उन्होंने “जन्माष्टमी पर पैदा होने” की बात कही थी और भगवान कृष्ण की तरह “कंस के वंशजों को हराने” का संकल्प लिया था.
इसे भी पढ़ें –नीतीश पर प्रशांत का पलटवार, कहा- ‘उम्र का दिखने लगा असर, अकेले पड़े तो कुछ भी बोल रहे’
माफी मांगें केजरीवाल- निखिल आनंद
आनंद ने कहा, “ऐसा लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उनका जन्म जन्माष्टमी पर हुआ था, केजरीवाल सोचते हैं कि वह अपनी तुलना भगवान कृष्ण के साथ कर सकते हैं. लेकिन उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि भगवान कृष्ण ने कंस को उसके पापों के लिए दंडित किया था, लेकिन कभी भी मथुरा के राजा के पूरे वंश का सफाया करने की कोशिश नहीं की.” आनंद ने कहा, “यह सर्वविदित है कि कंस भगवान कृष्ण का मामा था और सभी यादव खुद को भगवान विष्णु के अवतार का वंशज मानते हैं. केजरीवाल की जातिवादी टिप्पणी से वे आहत महसूस कर रहे हैं. आप प्रमुख को अपना बयान वापस लेकर माफी मांगनी चाहिए.”
इसे भी पढ़ें –सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 1,01,043 करोड़ बढ़ा, रिलायंस सबसे अधिक लाभ में रही