Search

केरल कांग्रेस के बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार…ट्वीट पर भाजपा ने राजद-कांग्रेस को घेरा

Patna/New Delhi :  भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने केरल कांग्रेस के बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार…ट्वीट पर घेरते हुए कहा कि  बिहार की तुलना क्या आप बीड़ी से करेंगे? आप कितना गिरेंगे?

 

 

 #WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने केरल कांग्रेस के 'बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार...' ट्वीट (जो अब डिलीट हो गया है) पर कहा, "...बिहार की तुलना क्या आप बीड़ी से करेंगे? आप कितना गिरेंगे? प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया गया, अब तक उस पर क्षमा नहीं मांगी गई है और अब… pic.twitter.com/DjXClQceMH

 

 बिहारी,बिहार की एक ही पहचान बीड़ी पिये बिहारी नौजवान,यह कहता है कॉग्रेस आलाकमान
बिहार की इमेज गुंडागर्दी,भागलपुर का अंखफोडवा कांड,भागलपुर दंगा,नक्सलवादी ,जातिवादी किसने बनाई,एक ही जबाब कॉंग्रेस आई pic.twitter.com/ENcFjLK9Wm

 

 श्री प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया गया, अब तक उस पर क्षमा नहीं मांगी गयी है और अब सीधा बिहार और बिहारियों की अस्मिता पर प्रहार किया जा रहा है.  राहुल गांधी आप क्या कर रहे हैं?.यह बहुत शर्मनाक है और हम इसकी बहुत भर्त्सना करते हैं.

 

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव की इतनी हिम्मत तक नहीं है कि वे कांग्रेस के इस बयान की निंदा करें?. बिहार की जनता इसका जवाब देगी. बता दें कि केरल कांग्रेस का यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है.  

 

बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह ट्वीट बिहार के लोगों का घोर अपमान है. जिस भी राज्य में कांग्रेस सत्ता में रही है, वहां बिहारियों का अपमान हुआ है.  कांग्रेस के लोग बिहार के लोगों को बहुत गलत नज़रिए से देखते हैं.  यह हर बिहारी का अपमान है.   

 


 गोड्डा झारखंड के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा, बिहारी,बिहार की एक ही पहचान बीड़ी पिये बिहारी नौजवान, यह कहता है कांग्रेस आलाकमान.  उन्होंने लिखा,  बिहार की इमेज गुंडागर्दी, भागलपुर का अंखफोडवा कांड, भागलपुर दंगा, नक्सलवादी ,जातिवादी किसने बनाई,एक ही जबाब कॉंग्रेस आई

 

मामला यह है कि मोदी सरकार के जीएसटी सुधार पर तंज कसते हुए केरल कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी. हालांकि इस पर बवाल बढ़ते ही पोस्ट हटा दिया गया.  लेकिन यह कांग्रेस को अब भारी पड़ रहा है.  

 

 

भाजपा-जदयू ने बीड़ी ट्वीट को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों दलों के नेताओं कांग्रेस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. हालांकि विवाद होने पर केरल कांग्रेस ने मांफी मांगी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp