New Delhi : जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने शुक्रवार को कहा कि वे असम में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ चल रहे निष्कासन अभियान का समर्थन करते हैं, लेकिन हर मुस्लिम को बांग्लादेशी के रूप में पेश किया जाना गलत है.
"He is projecting every Muslim as Bangladesh": Mahmood Madani criticises Assam CM's methods during eviction drive
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2025
Read story @ANI: https://t.co/lin5hWobVn#Muslim #Bangladesh #MahmoodMadani pic.twitter.com/tqj0uSnXPH
#WATCH | On the eviction drive in Assam, Islamic Scholar and Jamiat Ulama-i-Hind President Maulana Mahmood Madani, in an interview to ANI, says, "...In Assam, the guidelines of the Supreme Court are being deliberately ignored and forced eviction is being carried out as the… pic.twitter.com/kNrvk08gpR
— ANI (@ANI) September 5, 2025
उन्होंने कहा, कोई भी विदेशी या बांग्लादेशी नागरिक भारत में नहीं रहना चाहिए. इसी क्रम में उन्होंने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की कड़ी आलोचना की. आरोप लगाया कि वह हर मुस्लिम को बांग्लादेशी बता रहे हैं.
महमूद मदनी ने एएनआई को दिये इंटरव्यू में यह बात कही. महमूद मदनी ने यह भी कहा कि वह मुझे बांग्लादेश भेजने की बात कर रहे हैं. यह बयान उनकी(हिमंता) मानसिकता को दर्शाता है.
महमूद मदनी ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि असम में चुनाव से पहले जबरन(मुस्लिमों का) निष्कासन किया जा रहा है. कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों की अनदेखी की जा रही है.
उन्होंने असम सरकार पर हमलावर होते हुए कहा हिमंता बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. मदनी ने कहा, असम सरकार नहीं चाहती कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का मुद्दा सामने आये. कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विशेष समुदाय का मुद्दा बना रहे हैं. जमीयत अध्यक्ष मदनी ने कहा कि हम सभी को संयम बरतना चाहिए.
जान लें कि पिछले दिनों मदनी एक प्रतिनिधिंमंडल लेकर असम दौरे पर गये थे. वहां जारी बेदखली अभियान की निंदा की थी. आरोप लगाया था कि हर मुस्लिम को बांग्लादेशी बताया जा रहा है. उन्हें अपने घरों से बेदखल किया जा रहा है. बांग्लादेशियों को निर्वासित करने की एक प्रक्रिया है, जिसका बेदखली क्षेत्र में पालन नहीं किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment