Search

केरल :  दो दिन में दो राजनीतिक हत्याएं, सियासत का पारा चढ़ा, अलप्पुझा में धारा 144 लागू

 Thiruvanthapuram : केरल के अलप्पुझा में आज रविवार सुबह एक भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या कर दी गयी. वे भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव थे. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह उनके घर में कुछ लोग घुसे और उन्हें मार डाला. बता दें कि इससे पूर्व शनिवार देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता केएस शान की हत्या कर दी गयी थी. पार्टी ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था. कहा जा रहा है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के बदले में भाजपा नेता की हत्या की गयी है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-firing-on-history-sheeter-and-his-accomplice-riding-in-a-car-in-patna-city-both-killed/">बिहार

: पटना सिटी में कार पर सवार हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी पर फायरिंग, दोनों मारे गये   

सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए

केरल में लगातार दो राजनीतिक हत्याओं से माहौल गरमा गया है. 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या ने अलाप्पुझा जिले में माहौल गरम कर दिया है.   12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या हो जाने बाद कलेक्टर ने अलप्पुझा में दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है. खबरस है कि  केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में हुई दोनों नेताओं की हत्या की निंदा की.  कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें :  अरुंधति">https://lagatar.in/arundhati-roy-said-one-pm-one-term-formula-should-be-implemented-in-the-country-also-said-umar-khalid-is-not-a-terrorist/">अरुंधति

रॉय ने कहा, देश में लागू हो एक पीएम, एक कार्यकाल का फॉर्म्युला, यह भी कहा, उमर खालिद आतंकी नहीं है…

शनिवार को एसडीपीआई नेता पर हुआ था हमला 

शनिवार को केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव केएस शान पर हमले के बाद उन्हें अलाप्पुझा  अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर उन्हें कोच्चि रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.  एसडीपीआई नेता की हत्या के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके फैजी ने हत्या में आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया. केएस शान पर उस समय हमला किया गया,  जब वे बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी.  केएस शान सड़क पर गिर गये. उसके बाद कार पहर सवार अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.  इस घटना के बाद रविवार सुबह भाजपा से जुड़े एक नेता की हत्या कर दी गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp