Search

खगड़िया : रेलिंग गिरने से बच्चे की मौत, महिला घायल, एंबुलेंस नहीं मिलने पर भड़के लोग

Khagaria : खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या-13, चकहुसैनी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम तेजस कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी चाची सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा उस समय हुआ जब घर की छत पर बनी कच्ची रेलिंग अचानक भरभराकर गिर गई और दोनों नीचे जा गिरे .घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.

 

 

 

हादसा छत की रेलिंग टूटने से हुआ


मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती देवी छत पर झींगा की सब्जी तोड़ रही थीं और तेजस वहीं पास में खेल रहा था. अचानक छत की कच्ची रेलिंग भरभराकर गिर गई, जिससे दोनों नीचे आ गिरे. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और परिजनों ने दोनों को पास के ही मानसी पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया .

 

समय पर नहीं मिली एंबुलेंस


प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उस समय अस्पताल में कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. मजबूरन परिजनों को निजी वाहन से मरीजों को सदर अस्पताल ले जाना पड़ा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तेजस को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरस्वती देवी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है

 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराज़गी


घटना के बाद नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रभा देवी और उनके प्रतिनिधि आयुष कुमार गोलू मौके पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर एंबुलेंस और डॉक्टर मौजूद होते तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा कि हादसे के समय अस्पताल की दोनों एंबुलेंस पहले से ही क्षेत्र में सेवा में लगी थीं.

 

पोस्टमार्टम से इंकार, पुलिस जांच में जुटी


मानसी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है हालांकि, परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp