New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश में आये दिन दुर्घटनाएं आम बात हो गयी है. कभी रेल दुर्घटना, कहीं उद्घाटन के साथ ही पुल में दरार.अभी विमान दुर्घटना(अहमदाबाद) से देश उभर भी नहीं पाया कि कल गुजरात से पुल ढहने की खबर आ गयी. हादसे में 12 मासूम जानें चली गयीं.
देश में आए दिन दुर्घटनाएँ आम बात हो गई है। कभी रेल दुर्घटना, कहीं उद्घाटन के साथ ही पुल में दरार आना। अभी विमान दुर्घटना के हादसे से देश नहीं उभर पाया है कि कल गुजरात से पुल ढहने की खबर आ गई। 12 मासूम जानें चली गई।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 10, 2025
पीड़ितों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।
ख़बरों…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ख़बरों के अनुसार 3 साल पहले ही इस पुल मेंVibrations से स्थिति खतरनाक होने की बात कही गयी थी. फिर भी कुछ नहीं किया गया. उन्होंने लिखा कि 2021 से आज तक गुजरात में पुल गिरने की यह 7वीं घटना है.
खड़गे ने अपने पोस्ट में लिखा कि पूरे देश में Governance के नाम पर केवल भाषण और विज्ञापनबाज़ी में व्यस्त भाजपा नेतृत्व और सरकार उदासीनता की सारी हदें पार कर चुकी है. यह Leadership Crisis, चौतरफ़ा भ्रष्टाचार और सरकार चलाने की क्षमता में कमी, और Incompetence का नतीजा है. उम्मीद है देश की जनता इसे देख रही है और समय आने पर इसका माकूल जवाब देगी.