Ranchi : रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेलो झारखंड राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आज भव्य समापन हुआ. यह प्रतियोगिता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित की गई थी.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे और एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने किया.
प्रशासी पदाधिकारी द्विवेदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हार से सीख लेकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.
मुख्य अतिथि डॉ पाठक ने खिलाड़ियों से कहा कि नियमित अभ्यास ही सफलता की कुंजी है- जो खिलाड़ी रोज अभ्यास करता है, वही विजेता बनता है. समापन पर धन्यवाद ज्ञापन धीरसेन ए सोरेंग ने किया और सभी को प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में हजारीबाग जिला ने 108 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता.
वर्गवार परिणाम
अंडर-14 बालिका: चैंपियन – लातेहार, रनर अप – हजारीबाग, द्वितीय रनर अप – रांची,
अंडर-14 बालक: चैंपियन – साहिबगंज , रनर अप – पलामू , द्वितीय रनर अप – गुमला.
अंडर-17 बालिका: चैंपियन – हजारीबाग, रनर अप – रांची, द्वितीय रनर अप – लातेहार.
अंडर-17 बालक: चैंपियन – लातेहार, रनर अप – साहिबगंज, द्वितीय रनर अप – गुमला.
अंडर-19 बालिका: चैंपियन – हजारीबाग, रनर अप – पलामू, द्वितीय रनर अप – सरायकेला.
अंडर-19 बालक: चैंपियन – रांची, रनर अप – बोकारो, द्वितीय रनर अप – लातेहार.
बेस्ट एथलीट पुरस्कार
अंडर-14 बालक – आयुष कुमार (साहिबगंज).
अंडर-14 बालिका – अनुष्का तिर्की (रांची).
अंडर-17 बालक – इमैन्युअल किस्कू (साहिबगंज).
अंडर-17 बालिका – दशमी कांडुलना (जेएसएसपीएस, रांची).
अंडर-19 बालक – मोहम्मद साजिद (बोकारो).
अंडर-19 बालिका – पूनम कुमारी (जेएसएसपीएस, रांची).
समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग और राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.



Leave a Comment