- खेसारी लाल बोले- बिहार को बदलने की जरूरत
- तेजस्वी ने कहा-अब बदलाव की शुरुआत
Patna : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने आखिरकार राजनीति में एंट्री ले ली है. गुरुवार को उन्होंने अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण की. तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बिहार के बच्चों का भविष्य बदलना चाहता हूं : खेसारी लाल
आरजेडी में शामिल होने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जैसे मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और परवरिश दे पा रहा हूं, वैसे ही बिहार के हर बच्चे का भविष्य तय हो. हमारे बच्चों को बाहर ना जाना पड़े.
भोजपुरी गायक ने कहा कि बिहार को बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मेरा भी हिस्सा हो. उन्होंने कहा कि एक बेहतर सरकार बनाने में मेरा भी योगदान हो, उसके लिए ही मैं जुड़ा हूं.
#WATCH पटना: भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "मेरी कोशिश रही है कि जिस प्रकार मैं अपने बच्चों को अच्छा स्कूल और परवरिश दे रहा हूं उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भविष्य तय हो। हमारे बच्चों को बाहर ना जाना पड़े... एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मेरा भी… https://t.co/UWHbNgHImE pic.twitter.com/56Dmn8iGC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
तेजस्वी बोले-लालू जी का आशीर्वाद लेकर पार्टी में आए खेसारी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उनकी पत्नी भी पार्टी में शामिल हो रही हैं.
सदस्यता ग्रहण करने के बाद चुनाव लड़ने का किया ऐलान
खेसारी लाल के आरजेडी में शामिल होने से पहले ही चर्चाएं थीं कि उनकी पत्नी चंदा यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. हालांकि अब खबर है कि चंदा यादव का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में नहीं है, जिसकी वजह से राजद ने आखिरी समय में खेसारी लाल यादव को ही संभावित उम्मीदवार बनाया है.
हालांकि अभी तक पार्टी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि कौन चुनाव लड़ेगा. लेकिन खेसारी लाल ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर छपरा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं.
आगे कहा कि मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवा भाइयों का जोश हूं. मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की. लालू प्रसाद यादव जी का संघर्ष और बड़े भाई तेजस्वी यादव जी का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं.
छपरा से खेसारी लाल का है गहरा जुड़ाव
छपरा के रहने वाले खेसारी लाल यादव का अपने गृह क्षेत्र से गहरा भावनात्मक रिश्ता है. भोजपुरी सिनेमा में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग और ग्रामीण युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए आरजेडी को उम्मीद है कि खेसारी की एंट्री से पार्टी को युवा और ग्रामीण मतदाताओं का मजबूत समर्थन मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment