Khunti: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए संत अन्ना धर्मसंघ की पुत्रियों ने बुधवार को खूंटी में सैकड़ों लोगों के बीच 100 से अधिक फलदार पौधे मुफ्त में वितरित किए. इस दौरान आम, लीची, चीकू, नींबू, नारियल, केला, अनार, संतरा, अमरूद, मौसमी और जामुन के पौधे लोगों को दिए गए.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसए रांची प्रोविंश सिस्टर सुजाता कुजूर शामिल हुई. वहीं, सिस्टर अणिमा कुजूर, सिस्टर ललिता रौशनी लकड़ा, समाज सेवा आयोग रांची प्रोविंश की संयोजिका सिस्टर तारा कुजूर, सिस्टर उर्मिला तिग्गा, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर असरेलियन, सिस्टर रोजालिया तिर्की और सिस्टर सेबेस्टियनी भी मौजूद थीं.
इस मौके पर सिस्टर ललिता रौशनी लकड़ा ने कहा कि पेड़ लगाना आज केवल पर्यावरण बचाने का जरिया ही नहीं, बल्कि फलदार वृक्ष रोजगार का भी माध्यम बन चुके हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने-अपने घर और बगीचे में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.
मुख्य अतिथि सिस्टर सुजाता कुजूर ने कहा कि प्रकृति हमारी धरोहर है. हमें इसकी रक्षा करनी है. पेड़ हमें ऑक्सीजन, छाया और फल-फूल देते हैं, जो हमारे जीवन और पोषण के लिए जरूरी हैं.
Leave a Comment