Khunti : खूंटी जिला पुलिस ने जमुवादाग तालाब के समीप हुई पड़हा राजा सोमा मुण्डा की हत्या के मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनमें खूंटी का रहने वाला बाहा मुण्डा, देवा पाहन, अनिश मुण्डा, रविया पाहन, रमेश्वर संगा उर्फ रमेश, पंकज कुमार शर्मा उर्फ पंडित और रांची के किशोरगंज का रहने वाला देवव्रत नाथ शाहदेव शामिल है.
खूंटी पुलिस ने मंगलवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में शामिल कुछ अन्य अभियुक्त अभी भी फरार हैं. उनकी पहचान कर ली गई है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हत्या की मुख्य वजह जमीन विवाद बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
बीते 7 जनवरी 2026 को खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम जमुवादाग स्थित तालाब के पास अज्ञात अपराधियों ने पड़हा राजा सोमा मुण्डा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ जनवरी 2026 को खूंटी थाना में काण्ड सं0-03/2026 दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी कर हत्या में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमा मुंडा की हत्या के पीछे मुख्य कारण लंबे समय से चला आ रहा जमीन विवाद था. इसी विवाद के चलते साजिश रचकर उनकी हत्या कर दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment