- लोगों ने एसपी का जताया आभार जताया
Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु निवासी विकलांग मजहर ईमाम को उसके घर में घुसकर डंडे के निरंतर प्रहार से अधमरा करने का मुख्य आरोपी रेहान अहमद उर्फ चिंकू, पिता सहजादा अहमद को अंततः पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की फटकार के बाद किरीबुरु थाना पुलिस ने पकड़ आज जेल भेजा. रेहान के जेल भेजे जाने से पिडि़त परिवार के अलावे किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के प्रायः मुस्लिम समुदाय, मस्जिद कमेटी व अन्य समुदाय के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : आधार कार्ड से पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज, बीओआई के नये नियम से आक्रोश
सभी ने कहा कि आरोपी रेहान को किरीबुरु पुलिस द्वारा न सिर्फ बचाने की कोशिश किया जा रहा था बल्कि उसे घटना के अगले दिन सुबह पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया था. पुलिस गिरफ्त से छोडे़ जाने के बाद पुनः रेहान सेल अस्पताल में भर्ती मजहर इमाम के वार्ड में जाकर उसकी तस्वीर अपने मोबाईल से खिंचने की कोशिश कर रहा था. इस घटना से शहर के तमाम मुस्लिम समुदाय आक्रोशित हो गये थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हरेंद्र सिंह ने महासचिव पद के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र
घटना के बाबत मजहर ईमाम ने बताया था कि 15 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे रेहान अकेले उसके घर पहुंचा एवं उसे आवाज देकर घर से बाहर बुलाया. जिस डंडे के सहारे मजहर घर से बाहर आया था उसी डंडे को छीन रेहान ने बिना कोई कारण कई प्रहार कर अधमरा कर दिया. डंडे की प्रहार से मजहर के सीने व हाथ की कई हड्डी टूट गई और पूरे शरीर में जख्म आ गया. बचाने आया बेटा पर भी प्रहार किया लेकिन वह भागकर जान बचाया. मजहर की पिटाई के बाद रेहान सेल अस्पताल उसकी पत्नी को मारने डंडा साथ पहुंचा. मजहर की बेटी बीमारी की वजह से भर्ती थी जिसकी देखरेख उसकी पत्नी कर रही थी. हालांकि घटना की जानकारी मिलते हीं पत्नी ने अस्पताल के बाथरुम में छीपकर अपनी जान बचाई थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में बच्ची को अगवा करने की कोशिश
इस घटना की जानकारी मिलने तथा मजहर की पत्नी की लिखित शिकायत के बाद किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन व अन्य अधिकारी पिडि़त मजहर व पत्नी से सेल अस्पताल जाकर मुलाकात की एवं एक्स-रे करने वाले मेडिकल स्टाफ से भी जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने 16 अप्रैल को रेहान को पकड़ लिया. लेकिन उसी दिन उसे छोड़ दिया गया. उसके बाद रेहान मजहर के वार्ड पहुंच उसकी तस्वीर दूर से लेने लगा. इस घटना से शहर में प्रायः मुसलमान परिवार में भारी आक्रोश बढा़. एवं घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई गई. जिसके बाद किरीबुरु पुलिस ने रेहान को पुनः पकड़ आज जेल भेजा.
इसे भी पढ़ें : लातेहार की दो खबरें : छात्र की मौत पर स्कूल में शोक सभा।।बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
मुस्लिम समुदाय व मस्जिद कमेटी के लोगों ने लगातार न्यूज को बताया की विकलांग व घायल मजहर का इलाज हम मुस्लिम समुदाय चंदा कर करायेंगे. जरुरत पडी़ तो अन्य सहयोग करेंगे. लेकिन रेहान जैसे गलत विचारधारा का युवक को हमारा समाज किसी भी परिस्थिति में साथ व सहयोग नहीं करेगा. ऐसे युवक की गलत कृत्यों से पुरा समाज वर्षों से परेशान है. ऐसे लोगों को समाज से बहिष्कृत व शहर से तड़ीपार करने की कार्यवाही होनी चाहिये. मजहर मामले की निष्पक्ष जांच व दोषी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : शाम ढलते ही गांव पहुंच रहा जंगली हाथी, फसलों
चक्रधरपुर : श्री-श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति ने किया घट विसर्जन
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के पंडित हाता शिव मंदिर में स्थापित श्री-श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडाल में स्थापित माता दुर्गा की घट का विसर्जन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर पंडित हाता शिव मंदिर प्रांगण से बाजे-गाजे के साथ निकाले गये घट विसर्जन यात्रा के दौरान आगे-आगे श्रद्धालु आगे-आगे हाथों में गिरिराज सेना के संरक्षक स्व. कमलदेव गिरि की तस्वीर लिये हुये चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हरेंद्र सिंह ने महासचिव पद के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र
घट यात्रा पंडित हाता शिव मंदिर प्रांगण से निकलकर तम्बाकू पट्टी रोड, बाटा रोड, राजबाड़ी रोड होते हुये पुरानी बस्ती स्थित सीढ़ी नदी घाट पहुंची. जहां विधिवत पूजा अर्चना कर घट का विसर्जन किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गरुवार होने के कारण माता की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार शाम को किया जाएगा. इस मौके पर स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि गिरिराज सेना के सदस्यों के अलावे श्री-श्री शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में बच्ची को अगवा करने की कोशिश
[wpse_comments_template]