Search

किरीबुरु : बिना किसी वीआईपी सुविधा के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की छोटी बहन ने किया सारंडा का भ्रमण

Kiriburu :  पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की छोटी बहन स्वागता दास मुखर्जी ने अपने परिजनों के साथ लगभग पांच दिनों तक सारंडा का भ्रमण किया. पूर्व राष्ट्रपति की बहन होने के बाद भी वे सारंडा के थोलकोबाद, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु आदि क्षेत्रों में निरंतर बिना किसी वीआईपी सुविधा के एक अनजान पर्यटक की तरह घूमती रही. सारंडा का भ्रमण करने के बाद 27 मार्च को वे बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन से जनशताब्दी ट्रेन से कोलकाता के लिये रवाना हुई. मालूम हो कि उनके बारे में किसी को पता तक नहीं चला, लोग उन्हें देखने के बावजूद एक आम पर्यटक मान नजरअंदाज करते रहे. वह जब बड़ाजामदा स्टेशन में ट्रेन पकड़ने के लिये प्लेटफार्म नम्बर-3 की धूल भरी शेड में आम यात्रियों के साथ बैठी, तब भी उन्हें लोग समान्य यात्रि मान रहे थे. इसे भी पढ़ें : शिक्षा">https://lagatar.in/education-status-commerce-class-runs-in-science-class-in-ram-lakhan-singh-yadav-college/">शिक्षा

का हाल: राम लखन सिंह यादव कॉलेज में साइंस की कक्षा में चलती हैं कॉमर्स की क्लास
[caption id="attachment_275954" align="aligncenter" width="233"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/swagta-das-mukherjee-233x300.jpg"

alt="" width="233" height="300" /> पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की छोटी बहन स्वागता दास मुखर्जी[/caption]

परिवार के सदस्य एक शांत व अपनी पहचान छिपाते नजर आये

हालांकि, जब लोगों को पता चला की सामान्य सी दिख रही महिला कोई और नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की छोटी बहन है तो लोगों को सहसा विश्वास नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि आज एक पंचायत प्रतिनिधि तक का परिवार जमीन छोड़ वीआईपी सेवा प्राप्त करने के लिये रौब दिखाने लगता है व अपनी पहचान बताने का प्रयास करता है. लेकिन स्वागता दास मुखर्जी व उनके परिवार के सदस्य एक शांत व आम परिवार की तरह नजर आये और अपनी पहचान तक छिपाते नजर आये. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-if-we-do-not-get-enough-electricity-and-water-we-will-agitate-ramesh-tudu/">निरसा

: पर्याप्त बिजली-पानी नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन :  रमेश टुडू
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp