Search

किरीबुरू : झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक बोकारो में संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशा.), कार्यपालक निदेशक (खान), सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र व झारखंड खदान समूह के बीच बोकारो प्रशासनिक भवन में बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें बहुत सारे मुद्दों पर सहमति बनी तथा निराकरण के लिए सामूहिक सकारात्मक प्रयास करने पर सहमति बनी. [caption id="attachment_353458" align="aligncenter" width="548"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-sail.jpeg"

alt="" width="548" height="365" /> बोकारो स्टील प्लांट का भ्रमण करते सेल के अधिकारी[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-a-meeting-was-held-under-the-chairmanship-of-sadar-sdo-regarding-bakrid/">सरायकेला

: बकरीद को लेकर सदर एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में संयंत्र के स्थान पर कार्यपालकों की चरणबद्ध और विकल्प आधारित पदस्थापन, खदान के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों (स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग और सर्जन) की स्थायी पदस्थापन, विविध डायग्नोस्टिक और लैब टेस्ट की सुविधा, केआईओएम-एमआईओएम कार्यकारी वार्डों के लिए डीएवी स्कूल, बोलानी और सेंट मेरी स्कूल, बड़बिल के लिए स्कूल बस की सुविधा प्रदान करने, खानों में पदस्थापित कार्यपालकों के लिए ई-5 ग्रेड तक शत-प्रतिशत पदोन्नति सुनिश्चित करने, केआईओएम-एमआईओएम और एमओएम के अधिकारियों के लिए नये क्वार्टर, मनोरंजन सुविधाओं में सुधार करने, प्रत्येक वर्ष खानों के सभी कार्यपालकों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण, अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के समकक्ष नियमित या नियमित नौकरी के अलावा एमएमआर 1961 और एमसीडीआर 1988 के अनुसार वैधानिक जिम्मेदारियों को निभाने वाले कार्यकारी के लिए वैधानिक भत्ता देने, [caption id="attachment_353457" align="aligncenter" width="525"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-baithak-1.jpeg"

alt="" width="525" height="350" /> अतिथियों का स्वागत सत्कार करते पदाधिकारी[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bad-transformer-replaced-on-the-initiative-of-mla-deepak-biruwa/">चाईबासा

: विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर बदला गया खराब ट्रांसफॉर्मर
जेजीओएम के अधिकारियों के लिए रांची और जमशेदपुर में गेस्ट हाउस की व्यवस्था करने, गुआ खदान के प्रशासनिक कार्यालय से टोपापी मोड़ तक सड़क का निर्माण, गुआ अयस्क खदान और मनोहरपुर अयस्क खदान के पीएफ ट्रस्ट को बर्नपुर से बोकारो में स्थानांतरित करनें, बीएनपी अधिकारियों की चिकित्सा सुविधा का आईजीएच, राउरकेला तक विस्तार करने, डीपीएस रांची में खदान के कार्यकारी अधिकारियों के वार्डों की प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और टाउनशिप क्षेत्र में उचित नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ जियो फाइबर केबल के माध्यम से कार्यकारी क्वार्टरों के लिए मुफ्त वाई-फाई सुविधाएं देने पर विचार किया गया. इस पर प्रबंधन ने कहा की इसका समाधान स्थानिय स्तर से होगा.

यह लोग रहे मौजूद

इस बैठक में प्रबंधन के तरफ से झारखंड खदान समूह, बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) संजय कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) श्रीमंत नारायण पंडा, महाप्रबंधक (सीसी) सुधीर शर्मा, सहित अधिकारियों के तरफ से झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार, और उदय भान सिंह राठौर, उपाध्यक्ष डा. राजकुमार, उप सचिव डा. मनोज कुमार, कार्यकारी सदस्य मोहन कुमार, राजेश जी, प्रकाश चंद्रा, सुब्रत कुमार बिस्वाल, शशिकांत शर्मा, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp