में कोरोना का साया, जॉन के बाद अब एकता कपूर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव
प्रतिदिन मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा
किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बीते दिनों किरीबुरु में 12 कोरोना मरीज शहर में पाये गये हैं जो चिंता का विषय है. कोरोना का फैलाव को रोकने हेतु प्रतिदिन मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा एवं बिना मास्क चलने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके अलावे शहर में माइक के द्वारा जागरुकता प्रचार अभियान चलाकर लोगों से मास्क, सामाजिक दूरी एंव सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने की अपील तथा बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया जाएगा. सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें: सीमित">https://lagatar.in/training-of-389-policemen-who-became-inspector-from-limited-examination-will-not-be-passing-out-parade/">सीमितपरीक्षा से दरोगा बने 389 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी, नहीं होगा पासिंग आउट परेड [wpse_comments_template]

Leave a Comment