Search

किरीबुरु पुलिस ने कई इलाकों में की वाहनों की सघन जांच, मास्‍क भी चेक किए

Kiriburu: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए एसपी अजय लिंडा के आदेशानुसार थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में किरीबुरु पुलिस द्वारा आज से बैंक मोड़, बिरसा चौक, मीना बाजार, प्रोस्पेक्टिंग आदि क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान प्रारंभभ किया गया है. इस दौरान वाहनों की कागजातों, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट व वाहनों की डिक्की आदि की जांच के साथ-साथ सबसे अहम मास्क की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड">https://lagatar.in/coronas-shadow-in-bollywood-after-john-now-ekta-kapoor-is-also-corona-positive/">बॉलीवुड

में कोरोना का साया, जॉन के बाद अब एकता कपूर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

प्रतिदिन मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा

किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बीते दिनों किरीबुरु में 12 कोरोना मरीज शहर में पाये गये हैं जो चिंता का विषय है. कोरोना का फैलाव को रोकने हेतु प्रतिदिन मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा एवं बिना मास्क चलने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके अलावे शहर में माइक के द्वारा जागरुकता प्रचार अभियान चलाकर लोगों से मास्क, सामाजिक दूरी एंव सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने की अपील तथा बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया जाएगा. सरकारी निर्देशों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें: सीमित">https://lagatar.in/training-of-389-policemen-who-became-inspector-from-limited-examination-will-not-be-passing-out-parade/">सीमित

परीक्षा से दरोगा बने 389 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी, नहीं होगा पासिंग आउट परेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp