: अंतिम सर्वे सेटेलमेंट के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने के लिए लड़नी होगी लड़ाई – रविन्द्र मंडल
आयरन ओर लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा था
उल्लेखनीय है कि बड़ाजामदा ओपी पुलिस ने 10 मार्च 2022 की मध्य रात्रि को गश्ती के दौरान बड़ाजामदा मुख्य सड़क के किनारे स्थित दुर्गा लेथ वर्क्स नाम के गैरेज के पास से 12 चक्का ट्रक (OD09G – 4121) में आयरन ओर लदा ट्रक पकड़ा था. पुलिस ने चालक से कागजात मांगी लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद ट्रक और चालक को आवश्यक कार्रवाई हेतु बड़ाजामदा ओपी लाया गया. इस मामले की जानकारी चाईबासा के जिला खनन कार्यालय को दी गई. जिला खनन पदाधिकारी ने खान निरीक्षक गणेश परिडा को 11 मार्च को बड़ाजामदा भेज मामले की जांच करवाई. जांच में अयस्क अवैध पाया गया. इसके बाद गणेश परिडा ने बड़ाजामदा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-vegetable-vendors-upset-due-to-stray-animals-and-changing-weather/">सरायकेला
: आवारा पशुओं व बदलते मौसम से सब्जी विक्रेता परेशान
: आवारा पशुओं व बदलते मौसम से सब्जी विक्रेता परेशान
ट्रक पर लगभग 30 टन से अधिक लौह अयस्क था लदा
[caption id="attachment_348798" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> जब्त ट्रक की फाईल तस्वीर.[/caption]
गणेश परिडा ने बताया कि जब्त ट्रक के चालक नोगेन नागुरी (29 वर्ष) टोंटो थाना के डोकासाई का रहने वाला है. उसने बताया कि आठ मार्च को मोबाईल नम्बर- 6200349398 से उसके मोबाइल नम्बर- 9608011807) पर सुबह 10:00 बजे फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह मैनेजर है. उसका एक ट्रक ओडिशा में जाम में फंसा है, उसे लाना है. चालक उस समय बेरोजगार था. इसलिए वह ओडिशा के रुगुडीह चला गया. वहां मैनेजर से मुलाकात हुई. उसने ट्रक बड़ाजामदा ले जाने और खुद को कागजात लेकर पीछे से आने की बात कही. अवैध लौह अयस्क लदा ट्रक नाल्दा निवासी अमित श्रीवास्तव का था. ट्रक पर लगभग 30 टन से अधिक लौह अयस्क लदा था. उल्लेखनीय है कि पहले भी एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लौह अयस्क तस्करी मामले में अमित श्रीवास्तव के ट्रक व लोडर मशीन को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की थी.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment