alt="" width="600" height="417" /> बाईहातु जलापूर्ति योजना से पहले व अब पानी सप्लाई की स्थिति.[/caption] इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-anganwadi-center-runs-in-a-rented-house-children-are-facing-problems/">चाकुलिया
: भाड़े के घर में चलता है आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को हो रही हैं परेशानी
चूना व फिटकरी को मिलाने वाली मशीन में लगा मोटर भी महीनों से खराब
[caption id="attachment_362524" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> सप्लाई का लाल पानी दिखाते मधु कोड़ा व गीता कोड़ा.[/caption] जांच में पाया गया था कि पानी फिल्टर करने के लिए फिटकरी का स्लैब मात्र चार पीस और चूना दो बोरी है. 24 घंटे में फिटकरी का दो स्लैब इस्तेमाल होता है. इसके अलावा चूना व फिटकरी को मिलाने वाली मशीन में लगा मोटर भी महीनों से खराब है. इस अराजकता व लापरवाही को देख फिल्टर प्लांट से ही मधु कोड़ा ने उक्त विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर जमकर फटकार लगाई थी. वहीं, सांसद ने मामले को संसद में उठाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी ग्रामीण जब दूषित पानी पीकर बीमार होकर मरने को मजबूर होंगे, तो इससे दुर्भाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है. इसे भी पढ़े : निलंबित">https://lagatar.in/ed-court-takes-cognizance-against-4-including-abhishek-jha-husband-of-suspended-ias-pooja-summons-may-be-issued/">निलंबित
IAS पूजा के पति अभिषेक झा समेत 4 के खिलाफ ED कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी हो सकता है समन
सप्लाई पानी की नियमित जांच करने का विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लगातार न्यूज को फोन कर बताया कि अब बाईहातु जलापूर्ति योजना से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रारंभ हो गई है. विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि गंगदा, जराईकेला समेत पश्चिम सिंहभूम जिले के तमाम जलापूर्ति योजना से की जाने वाली सप्लाई पानी की नियमित जांच बरसात के मौसम में विशेष रूप से की जाए व लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा छोटानागरा समेत सारंडा के विभिन्न पंचायतों के गांवों में निरंतर चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों को मलेरिया समेत विभिन्न बीमारियों से होने वाली मौत से न सिर्फ बचाएं, बल्कि उन्हें स्वस्थ करें. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही है. साथ ही उन्होंने सारंडा की पेयजल व चिकित्सा संबंधित समस्या को उठाने के लिये लगातार न्यूज को धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़े : अथिया">https://lagatar.in/athiya-and-kl-rahul-will-get-married-next-year-new-date-of-marriage-has-come-out/">अथियाऔर केएल राहुल अगले साल करेंगे शादी, शादी की नयी डेट आयी सामने [wpse_comments_template]

Leave a Comment