Ranchi : झामुमो नेता कुणाल षाडंगी ने मंत्री रामदास सोरेन की सेहत के बारे में ताजा जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार, मंत्री के मस्तिष्क में ब्लीडिंग के कारण उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर हैं.
चिकित्सकों की टीम उनकी सेहत की पल-पल मॉनिटरिंग कर रही है. लाइफ सपोर्ट सिस्टम जारी रखने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि मंत्री की सेहत में जल्द सुधार हो.
Leave a Comment