Tilaiya : कोडरमा जिले के तिलैया में एक किशोर जीतेन्द्र वर्मा ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी. घटना तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो की है. जीतेन्द्र वर्मा (16 वर्ष) कुंदन वर्मा पुत्र था. वह 11वीं कक्षा का छात्र था. तिलैया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
जीतेंद्र के पिता कुंदन वर्मा प्लबंर का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह सुबह 7 बजे अपने काम पर निकल गए. जीतेंद्र अपने कमरे में सोया हुआ था. उसकी मां छत पर भोजन बना रही थी. कुछ देर बाद जब मां जीतेंद्र को जगाने के लिए उसके कमरे में गयी तो देखा कि वह कमरे में फंदे से झूल रहा है. पिता को घटना की सूचना मोबाइल पर दी गई. इसके तुरंत बाद वह घर पहुंचे और पड़ोसियों के सहयोग से जीतेंद्र को फंदे से नीचे उतारकर सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment