Koderma: डोमचांच प्रखंड के बगड़ो के व्यवसायियों ने विधायक डॉ नीरा यादव को ज्ञापन सौंपा. स्थानीय दुकानदारों ने विधायक से उजड़ रहे रोजगार को बचाने की गुहार लगाई. ज्ञापन के अनुसार उन दुकानदारों का कहना है कि हमलोग पूर्ण रूप से बेरोजगार हैं. हमलोगों का और कोई रोजगार नहीं है. इसी दुकान के भरोसे परिवार का भरण पोषण होता है. लेकिन अंचल अधिकारी डोमचांच ने लगाए गए झोपडीनुमा दुकान को हटाने के लिए हम सभी को नोटिस दिया है. इसके आधार पर हमलोगों को बेरोजगार होने का डर है. इसे भी पढ़ें– केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:
राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये उनलोगों ने बताया कि यह बात सत्य है कि हमलोग गैर मजरुआ जमीन पर झोपड़ीनुमा दुकान चला कर व्यवसाय कर रहे हैं. लेकिन जब यह हट जाएगा तो हमलोगों को भूखों मरने की नौबत आ जायेगी. इसलिए हम सभी विधायक के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध करना चाहते हैं कि सरकार को जब भी उक्त भूमि की आवश्यकता होगी तब हम लोग खाली कर देंगे. हमसभी कभी भी उक्त स्थल पर पक्का मकान या दुकान नही बनाएंगे. लेकिन बेवजह खाली करवाने से हम सभी रोड पर आ जाएंगे. डॉ नीरा यादव ने कहा कि आप सभी का रोजगार को बचाने की भरपूर कोशिश की जाएगी. डॉ नीरा यादव ने कहा कि आप सभी व्यवसायियों को मैं पूरी मदद करने को तैयार हूं. ज्ञापन सौंपने वाले व्यवसायियों में लक्ष्मण प्रसाद, सनोज प्रसाद, गुलाब प्रसाद, शशि कुमार, प्रदीप कुमार, बिजय प्रसाद, भोला कुमार, बहादुर सुंडी, छोटी सुंडी, चेतलाल सुंडी, भोला सुंडी, प्रयाग सुंडी, शंकर प्रसाद, रहमान मियां, तिलक राम और राजकुमार लाल शामिल थे. इसे भी पढ़ें– मोबाइल">https://lagatar.in/post-mortem-of-the-girl-child-in-the-light-of-mobile-torch-the-answer-of-cs-will-be-surprised/">मोबाइल
टॉर्च की रोशनी में बच्ची का पोस्टमार्टम, सीएस का जवाब कर देगा हैरान [wpse_comments_template]
कोडरमा: बगड़ो के व्यवसायियों ने डॉ नीरा यादव को सौंपा ज्ञापन
















































































Leave a Comment