Search

कोडरमा: बीएड प्रशिक्षुओं की टीम पहुंची गुमो गांव, किया शैक्षणिक सर्वे

Koderma: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं की टीम गुमो गांव पहुंची. उन्होंने गांव में शैक्षणिक सर्वे किया. सर्वेक्षण करने के लिए सभी प्रशिक्षुओं को रूसो, राधाकृष्णन, विवेकानंद और अरस्तु ग्रुप में बांटा गया. उन्हें ग्रामीण परिवेश के जीवनयापन से अवगत कराया गया. शैक्षणिक सर्वेक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति और कोविड वैक्सीनेशन का आकलन किया. इसे भी पढ़ें-  NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर   

हाउस मास्टर के निर्देशन में किया सर्वेक्षण कार्य

सभी प्रशिक्षुओं ने अपने अपने हाउस मास्टर के निर्देशन में सर्वेक्षण कार्य किया. इस सर्वेक्षण में बीएड सत्र के प्रशिक्षु विकास कुमार, महिमा कुमारी, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, कील कुमार सिंह, विक्रम दांगी, भीम, नीखत परवीन, आरती, संदीप कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार और टिंकू समेत कई विद्यार्थी थे. इसके अलावा चारों सदन के हाउस मास्टर वागीश दुबे, मृदुला भगत,   सौरभ शर्मा और खुशबू सिन्हा थीं. शैक्षणिक सर्वे समन्वयक सहायक प्राध्यापक प्रो. वागीश दुबे के देखरेख में हुआ. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!     
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp