Search

कोडरमा: डॉ. नीरा यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

Koderma: कोडरमा परिसदन में सोमवार को विधानसभा की याचिका समिति बैठक की हुई. बैठक की अध्यक्षता याचिका समिति के सदस्य सह कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया. विधायक ने कहा कि जनता से जुड़े जन मुद्दों का निष्पादन करें. आपस में संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य निष्पादित करें. कहा कि सदस्य ने पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए आम जनता से जुड़े शिकायतों का निस्तारण करें. याचिका समिति ने जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों पर क्रमवार सुनवाई की. जिसमें पथ निर्माण विभाग से संबंधित 1 मामला, मरकच्चो थाना से संबंधित 1 मामला, मरकच्चो अंचल से संबंधित 2 मामला, उत्पाद विभाग से संबंधित 1 मामला, कोडरमा अंचल से संबंधित 2 मामला, ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग से संबंधित 2 मामला, शिक्षा विभाग से संबंधित 2 मामला, कृषि विभाग से संबंधित 2 मामला, वन एवं पर्यावरण विभाग से संबंधित 1 मामला, भू-अर्जन विभाग से संबंधित 1 मामला और माइक से संबंधित 1 मामला शामिल है. इसे भी पढ़ें– केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:

राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये
सदस्य ने विस्तार से सभी मामलों की सुनवाई की. याचिकाकर्ता के आवेदन एवं उसके निष्पादन/अधिकारियों के पक्ष की समीक्षा की. इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को कुछ दायर याचिकाओं के संबंध में जांच पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. अमृत सरोवर के तहत जलाशय निर्माण व जीर्णोद्धार पर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही अमृत सरोवर के तहत पौधरोपण करने की बात कही. बैठक में डॉ नीरा यादव ने आम जनों से संबंधित कुछ स्थानीय शिकायतों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. समिति ने जिले में प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद और गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय मौजूूद थे. इसे भी पढ़ें– मोबाइल">https://lagatar.in/post-mortem-of-the-girl-child-in-the-light-of-mobile-torch-the-answer-of-cs-will-be-surprised/">मोबाइल

टॉर्च की रोशनी में बच्ची का पोस्टमार्टम, सीएस का जवाब कर देगा हैरान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp