Koderma : जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पिकेट पर तैनात झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) के एक जवान की बुधवार की दरमियानी रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान 55 वर्षीय हवलदार बालकृष्ण यादव के रूप में हुई, जो बिहार के मधेपुरा जिला निवासी थे. SDPO अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे बालकृष्ण यादव डगरनवां पिकेट पर ड्यूटी तैनात थे, इसी दौरान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.
वहीं, मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. SDPO के मुताबिक, हवलदार बालकृष्ण यादव पिछले दो वर्षों से डगरनवां पिकेट में पदस्थ थे. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए उनके शव को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया. जवान की असमय मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment