Search

कोडरमा : नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Koderma : कोडरमा में नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कांग्रेस नेता सईद नसीम ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव पत्र लिखा है. सईद नसीम ने पत्र लिखकर जिले में चरमरायी बिजली व्यवस्था पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि झारखंड बिजली उत्‍पादक राज्‍य है. यहां की बिजली कई राज्‍यों और कंपनियों को बेची जाती है. वहीं  उत्पादक राज्य के कई जिलों के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं. आगे लिखा कि विभाग की लचर व्यवस्था, मनमानी व तानाशाही रवैये के कारण बिजली की कटौती हो रही है. इससे उपभोक्ता त्राहिमाम है. ऐसे में एक लोक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी और कर्तव्य बनता है कि आमजनों को नियमिल बिजली आपूर्ति मिले. (पढ़ें, कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-debris-is-lying-in-the-middle-road-inviting-a-big-accident/">कोडरमा

: सड़क के बीचों-बीच पड़ा है मलबा, बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण)

जिलावासियों को बिजली के साथ सरकार की नीतियों का भी नहीं मिल रहा लाभ 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-5-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सईद नसीम ने कहा कि बांझेडीह पावर प्लांट से राज्य की ऊर्जा नीति के तहत 25 मेगावाट सिर्फ झुमरीतिलैया नगर को मिलनी है. इसके बाद भी नगर को नियमित बिजली नहीं मिल रही है. जिलावासी बिजली के लिए तरस रहे हैं. इतना ही नहीं आमजनों को सरकार की नीतियों का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका सभी के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-explosion-in-firecracker-factory-in-north-24-parganas-district-seven-people-killed-many-injured/">पश्चिम

बंगाल : उत्तर 24 परगना जिले की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात लोगों की मौत, कई घायल

अपनी जरूरत पूरी करने के बाद दूसरे राज्यों को करें बिजली सप्लाई 

सईद नसीम ने कहा कि यह जनहित की समस्या है. वर्तमान सरकार को इस पर विचार करना चाहिए कि अपनी जरूरत पूरी करने के बाद ही अन्य राज्यों को बिजली सप्लाई करे. आगे लिखा रि सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने की बात कर रही है. लेकिन निरंतर बिजली मिले इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. यह चिंता का विषय है. आम जनमानस पटल पर राज्य सरकार निरंतर बिजली देकर जनहित में सरकार के प्रति जनआकांक्षा धूमिल होने से बचाये ताकि जिस आशा विश्वास के साथ झारखंड की सरकार बनी है वह कायम रह सके. इसे भी पढ़ें : ‘दस्तक’">https://lagatar.in/half-khakhdi-half-paddy-in-discussion-with-dastak/">‘दस्तक’

के साथ परिचर्चा में ‘आधा खखड़ी, आधा धान’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp