शाह ने कहा, हमारे स्वभाव में थी डेमोक्रेसी , देश में लोकतंत्र 1950 के बाद नहीं आया
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
प्रभारी सहायक अवर निरिक्षक धनंजय वानरा ने कहा कि विनोद साव और शंकर साव के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक के साथ देसी पिस्तौल जब्त किया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के विरुद्ध कोडरमा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें- रघुवर">https://lagatar.in/congress-searching-its-land-from-land-bank-created-by-raghuvar-government-returning-tribal-land/">रघुवरसरकार में बने लैंड बैंक से आदिवासियों की जमीन वापस होगी और क्या झामुमो सरकार में साझेदार कांग्रेस को फायदा होगा! [wpse_comments_template]
Leave a Comment