Koderma: तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में जलमीनार से कूदने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना पिपराडीह में हुई. युवक की पहचान मो सरताज के रूप में हुई है. वह पिपराडीह का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने गांव मे बने जलमीनार पर चिल्लाते हुए चढ़ गया था. फिर वहां से उसने छलांग लगा दी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गये. वे युवक को उठाकर सदर अस्पताल ले गए. इसे भी पढ़ें- “रांची">https://lagatar.in/if-you-want-to-punish-ranchi-police-then-join-al-qaeda-poster-going-viral/">“रांची
पुलिस को सजा देना चाहते हैं तो अलकायदा करें ज्वाइन”, वायरल हो रहा पोस्टर बताया जाता है कि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घर वालों ने बताया कि युवक का दिमागी हालत ठीक नहीं था. बताया जाता है कि युवक का किसी लड़की से अफेयर था. घर में डांट फटकार पड़ने के बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर तिलैया डैम ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- ICC">https://lagatar.in/icc-t20-ranking-jharkhands-chhore-made-a-long-jump-went-straight-from-75th-to-number-7th/">ICC
टी-20 रैकिंग में झारखंड के छोरे ने लगाई लंबी छलांग, 75वें से सीधे पहुंचा 7वें नंबर पर [wpse_comments_template]
कोडरमा: जलमीनार से कूदकर युवक ने दी जान

Leave a Comment