Search

कोकर व्यापार संघ ने की 2025-2027 के नई टीम की घोषणा, लिए कई निर्णय

Ranchi: कोकर व्यापार संघ की वार्षिक आम सभा कोकर चौक स्थित स्वयंवर वाटिका में संपन्न हुई. इस दौरान सत्र 2023–2025 के अंतर्गत सम्पन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, साथ ही आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया. सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जयदेव धूत ने की, जबकि मंच संचालन वीरेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया. कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संघ के सचिव विकास वर्णवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई.


सभा में पूर्व अध्यक्ष संजीव विजयवर्गीय, रतन अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, पूर्व सचिव विपिन वर्मा सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में व्यापारिक और सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई तथा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सत्र 2025–2027 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई.


नई टीम में नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं


•    मुख्य संरक्षक: संजीव विजयवर्गीय, जय प्रकाश भल्ला, रतन अग्रवाल, तुषार विजयवर्गीय, विकास विजयवर्गीय
•    उपाध्यक्ष: वीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, विपिन कुमार वर्मा
•    सह-सचिव: गुड्डू प्रजापति, पवन सिंह, संतोष सिंह
•    मीडिया प्रभारी: प्रदीप रवि, सोनू मिश्रा
•    कोषाध्यक्ष: किशन बलदवा
•    सह-कोषाध्यक्ष: राजेश खेमका
•    अंकेक्षक: रंजीत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कमलेश कुमार, मणि वर्णवाल, अजय अग्रवाल, सुजाता कच्छप, उमेश चंद्र अग्रवाल


पूर्व अध्यक्ष संजीव विजयवर्गीय ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम नई ऊर्जा के साथ काम करेगी और व्यापारिक गतिविधियों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निभाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार संघ की यह यात्रा एक छोटे से प्रयास से शुरू होकर अब एक सशक्त संगठन बन चुकी है, जिसे सभी को मिलकर और मजबूती देनी होगी.


संघ के वर्तमान अध्यक्ष जयदेव धूत ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोकर व्यापार संघ अब आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञों की सलाह से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेगा. इसके साथ ही पर्यावरण, स्टार्टअप, एमएसएमई, उद्यमिता और "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे.


सभा में आशीष विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, चेतन विजयवर्गीय, अभिषेक वर्णवाल, महेश प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद, विपिन कुमार, आशीष आनंद, मयंक विजयवर्गीय सहित कई स्थानीय व्यापारीगण भी उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp