: आईसीएसई 12वीं में सेकेंड आर्ट्स टॉपर अपाला लंदन से करेगी वकालत की पढ़ाई
शर्तों के आधार पर पोर्टल में जोड़े गए हैं कॉलेजों के नाम
मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से वीर सिंह अर्जुन कॉलेज के अलावा अन्य दो कॉलेजों में बुनियादी सुविधा नहीं होने के कारण इस बार यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दिया गया था. वहीं, विश्वविद्यालय के निरीक्षण टीम द्वारा कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण करने पर शिक्षकों की कमी के अलावा अन्य सारी सुविधाएं नहीं होने का जिक्र रिपोर्ट में दिया गया था. इसके बाद एचआरडी द्वारा चांसलर पोर्टल से उनका नाम हटा दिया गया था. लेकिन कुछ शर्तों के आधार पर दोबारा चांसलर पोर्टल में कॉलेजों के नाम को जोड़ा गया है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो सके. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-cattle-ranchers-of-ward-17-are-leaving-the-animals-unclaimed-cattle-trapped-in-the-swamp/">आदित्यपुर: वार्ड 17 के पशुपालक पशुओं को छोड़ रहे लावारिस, दलदल में फंस रहे
पिछले कई वर्षों से अब तक सुविधाएं नहीं हो पाई है बहाल
उल्लेखनीय है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में वीर सिंह अर्जुन कॉलेज की स्थापना हुई है, जहां सुविधाओं का अभाव है. लेकिन विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इधर, विश्वविद्यालय की ओर से लगातार नोटिस भेजकर यूजीसी के गाइडलाइन का पालन करने का आदेश दिया जा रहा है. शिक्षकों की संख्या के अलावा बुनियादी सुविधाएं बहाल करने की बात कॉलेज प्रशासन को कही जा रही है. लेकिन पिछले कई वर्षों से अब तक सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-chiriyas-gandhi-maidan-became-cattle-pasture/">मनोहरपुर: चिरिया का गांधी मैदान बना मवेशियों का चारागाह
कॉलेजों को दोबारा दिया जा रहा है मौका : डीएसडब्ल्यू
कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास ने कहा कि शर्तों के आधार पर इस सत्र में नामांकन के लिए दोबारा चांसलर पोर्टल में वीर सिंह अर्जुन कॉलेज का नाम जोड़ दिया गया है. अन्य कुछ कॉलेजों का भी नाम को जोड़ा जायेगा. इन कॉलेजों को दोबारा मौका दिया जा रहा है. सभी कॉलेजों को बताया गया है कि आगामी सत्र तक अपनी सुविधाएं बहाल करें. अन्यथा आने वाले दिनों में सरकार की ओर से मान्यता नहीं मिलेगी. इसे भी पढ़ें : गोइलकेरा">https://lagatar.in/goilkera-reduction-is-being-done-in-the-essential-items-provided-to-the-girl-students-in-kgbv/">गोइलकेरा: केजीबीवी में छात्राओं को मिलने वाले जरूरी सामानों में की जा रही कटौती [wpse_comments_template]

Leave a Comment